Breaking News

गांवों में शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें

- प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
श्रीगंगानगर। जिले के प्रभारी सचिव वैभव गालरिया ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए जिले भर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाटर वकर््सों में फिल्टर प्लांट को समय-समय पर चैक करते रहें।
प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी सप्लाई होना चाहिए। श्री गालरिया ने कहा कि पेयजल परियोजनाओं को लेकर जो कार्य शुरू किए गए हैं। वे तय समय में पूरे होने चाहिएं। इस पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट से उपस्थित अधिकारियों को अवगत करवाया। यहां प्रभारी सचिव ने कहा कि पानी के जो सैम्पल लिए जाते हैं। उनमें हैवी मैटल्स की क्या स्थिति है और अब तक कितने सैम्पल लिए गए और उनकी क्या रिपोर्टस आई है। अधिकारी ने जवाब दिया कि हैवी मैटल्स की मात्रा नहीं पाई गई है। किसान संगठनों ने भी जो सैम्पल लेकर जांच करवाई है, उसमें भी हैवी मैटल्स नहीं पाए गए। पंजाब से जो प्रदूषित पानी आ रहा है, उसे फिल्टर करके लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बैठक में जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी, विभिन्न एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments