Breaking News

टीम इंडिया के लिए फेल रहे बल्लेबाज की तूफानी बैटिंग, जमकर उड़ाए चौके-छक्के और लगा दी सेंचुरी

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज मनीष पांडे भले ही टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में कामयाब न हो पाए हों लेकिन उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में आते ही धूम मचा दी. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंद में 102 रन उड़ा दिए. बेलागावी पैंथर्स के कप्तान पांडे ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए और टीम को 180 रन के स्कोर पर पहुंचाया. लेकिन उनकी टीम इस लक्ष्य को बचा नहीं सकी और आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में हुबली टाइगर्स से 5 विकेट से हार गई. मनीष पांडे जिस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय उनकी टीम ने 13 ओवर में 74 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उस समय वे 20 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद पांडे ने पलटवार किया और मोर्चा संभाला. उन्होंने अगली 30 गेंदों में 82 रन उड़ा दिए. 7वें विकेट के लिए उन्होंने अर्शदीप सिंह के साथ 54 रन जोड़े. इस साझेदारी में सिंह ने केवल 11 रन जोड़े बाकी 43 रन पांडे ने बनाए.

No comments