Breaking News

जांच के बाद सामने आएगी असलियत

- रुपये लेकर टैंकर भरवाने का मामला
श्रीगंगानगर। इंदिरा वाटिका स्थित जलदाय विभाग के पंप हाउस से ठेकेदार कर्मी को रुपए देकर पानी का पानी का टैंकर भरवाने के मामले की असलियत जांच के बाद सामने आएगी। कुछ पार्षदों की शिकायत पर कल एक्सईएन सिकंदर सिंह गिल ने एईएन जसराम टाक को भेजा था। मौके पर एक युवक पर दो सौ रुपये लेकर पानी का टैंकर भरवाने के आरोप लगाए गए।
आज अधिशासी अभियंता सिकंदर सिंह गिल ने बताया कि मामला ऐसा नहीं है। मौके पर जिस लड़के को पकडऩा बताया जा रहा है, वह मंदबुद्धि है। सारा दिन वहीं रहता है। उसे लोग ही खाना खिलाते हैं। वहां आने वाले लोग उसे 10-20 रुपये भी दे देते हैं। यदि युवक एक दिन में 10-12 पानी के टेंकर भरवाता तो उसके पास और भी रुपये होने चाहिए थे। जिस वीडियो की बात की जा रही है। उसमें भी पैसे का लेन देन होते नहीं दिखाया गया। अब मामले की जांच विभाग स्तर पर करवाई जा रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


No comments