Breaking News

हरियाली अमावस से अगस्त महीने का आगाज

- आधे महीने सावन, साथ मेंं कई व्रत-त्योहारों की धूम
श्रीगंगानगर। अगस्त महीना आज से शुरू हो गया है। अगस्त के आधे महीने तक सावन रहेगा।
इस दौरान जहां रिमझिम का आनंद लिया जा सकेगा, वहीं इस महीने विभिन्न व्रत-त्योहारों की भी धूम रहेगी। इस महीने प्रमुख रूप से नाग पंचमी, रक्षाबंधन, शीतला सप्तमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे।
अगस्त की शुरुआज आज हरियाली अमावस से हुई है। 3 अगस्त को मधुश्रावणी हरियाली, सिंधारा तीज, 5 अगस्त को नाग पंचमी, 7 अगस्त को गोस्वामी तुलसीदास जयन्ती मनाई जाएगी।
11 अगस्त को पवित्रा एकादशी व्रत, 12 अगस्त को सोम प्रदोष व्रत होगा। 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबन्धन और स्वतंत्रता दिवस की धूम रहेगी।
18 अगस्त को काजली तीज, 19 अगस्त को श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, 22 अगस्त को शीतला सप्तमी तथा 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसी प्रकार 25 अगस्त को श्रीगोगा नवमी तथा 30 अगस्त को भाद्रपद अमावस्या, कुशाग्रहणी अमावस मनाई जाएगी।


No comments