Breaking News

आकस्मिक निरीक्षण में कांटे असत्यापित मिले तो होगी कार्यवाही

- इलेक्ट्रोनिक कांटों का किया सत्यापन
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार बाट एवं माप तौल विभाग द्वारा श्रीगंगानगर फलसब्जी मण्डी में व्यापारियों द्वारा उपयोग में लिये जा रहे कांटों के वार्षिक सत्यापन हेतु मौके पर कैम्प लगाकर कांटों का सत्यापन करवाया गया।
इस दौरान सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष गुरदयाल, उपाध्यक्ष कृष्ण वधवा, अन्य पदाधिकारी व व्यापारीगण ने कांटों के सत्यापन में सहयोग प्रदान किया। विधिक मापविज्ञान अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि इलैक्ट्रोनिक कांटो का प्रत्येक साल सत्यापन करवाना अनिवार्य है। जिला कलक्टर के निर्देश पर इस तरह के कैम्प अलग-अलग स्थानों पर लगाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आकस्मिक निरीक्षण भी किये जा रहे है।
उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने इलैक्ट्रानिक कांटो को नियमानुसार सत्यापित करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कांटे असत्यापित पाये जाने पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जावेगा।


No comments