Breaking News

सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, जागरुकता रैली निकाली

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया है। इसकी शुरूआत आज रोटरी क्लब के सहयोग से गंगा सिंह चौक से जन चेतना रैली निकाली गई। एएसपी सुरेन्द्र राठौड़ ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर सीओ इस्माइल खां, यातायात शाखा प्रभारी कुलदीप चारण व यातायात शाखा के एचएम जगदीश सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस निरीक्षक कुलदीप चारण ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 30 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्कूल, कॉलेज में सेमीनार आयोजित करके छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बातचीत करते पाए जाने पर मोबाइल फोन भी जब्त किया जायेगा। सप्ताह के दौरान आमजन को जागरूक करने का प्रयास रहेगा। बाल वाहिनीयों को चैक किया जायेगा। रैली में शामिल बच्चों ने शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए लोगों को ट्रेफिक नियमों की पालना करने का संदेश दिया।


No comments