Breaking News

अवैध रूप से बजरी लेकर जा रहे दो ट्रेलर पकड़े

- खनन विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं एसडीएम
अनूपगढ़। अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी संभालने वाला खनन विभाग लम्बी तान कर सो रहा है और उपखण्ड अधिकारी सड़क पर नाकाबंदी करके अवैध रूप से बजरी ढो रहे ट्रेलर पकड़ रहे हैं।
उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा ने आज नाहरांवाली-अनूपगढ़ मार्ग पर चक 11 के निकट नाकाबंदी करके अवैध रूप से बजरी लेकर जा रहे ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीडी 3117 व आरजे 07 जीसी-4741 को पकड़ लिया। चालकों के पास बजरी परिवहन करने का परमिट नहीं था। इस पर एसडीएम ने परिवहन विभाग को ट्रेलरों का चालान करने करने के निर्देश देते हुए दोनों ट्रेलरों को थाने में भेज दिया।
गौरतलब है कि एसडीएम इससे पूर्व चार ट्रेलर बजरी से लदे पकड़ चुके हैं। उनका अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।


No comments