Breaking News

कोई छाती का दम दिखा रहा तो कोई दौड़ में जोर

- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-चूरू जिलों के युवाओं की सेना में भर्ती शुरू
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कहीं अपने फेफड़ों में सांस भरकर छाती को फुलाते युवा तो कहीं पूरा दम लगाकर दौड़ लगाते नौजवान। कहीं अपनी बारी का इंतजार करते हुए उत्सुकता से अन्य युवाओं के क्रियाकलापों पर नजर रखे भावी सिपाही। कुछ इसी तरह के दृश्य बुधवार को यहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में देखने को मिले। अवसर था सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे युवाओं के उत्साह का। सेना भर्ती के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चूरू जिले के युवाओं की भर्ती शुरू हुई। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि से ही युवाओं का मैदान में आगमन शुरू हो गया था। सेना ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को हनुमानगढ एवं श्रीगंगानगर जिले की समस्त तहसीलों के तथा चूरू की तहसील सरदारशहर के, 29 अगस्त को चूरू की समस्त तहसीलों के  तथा तहसील राजगढ़ के, 30 अगस्त को चूरू जिले की तहसील तारानगर, चूरू, बिदासर तथा श्रीगंगानगर जिले की तहसील सूरतगढ के, 31 अगस्त को हनुमानगढ जिले की तहसील भादरा, हनुमानगढ, रावतसर, टीबी, संगरिया, पीलीबंगा के, एक सितम्बर को चूरू जिले की तहसील रतनगढ, सुजानगढ तथा हनुमानगढ जिले की तहसील नोहर के तथा दो सितम्बर को श्रीगंगानगर जिले की तहसील अनूपगढ, श्रीगंगानगर, घड़साना, करणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, सादुलशहर के युवाओं की भर्ती की जायेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चार कार्यपालक मजिस्टे्रेट लगाए है। समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट एडीएम सतर्कता राजवीर सिंह के मार्ग निर्देशन में व्यवस्थाओं को देखेंगे।  जिला मजिस्ट्रेट नकाते ने सेना भर्ती स्थल पर 28 अगस्त को तहसीलदार गंगानगर को, 30 अगस्त के लिए एसडीएम सूरतगढ़ को, 2 सितम्बर को एसडीएम श्रीगंगानगर व सादुलशहर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


No comments