Breaking News

पानी प्रदूषित करने वाली फैक्ट्रियों के शुरू होने पर कमेटी ने जताई नाराजगी

- सितंबर के पहले सप्ताह में कमेटी करेगी प्रदूषित जगहों का दौरा
श्रीगंगानगर। नहरी प्रदूषण रोकने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा गठित कमेटी ने पंजाब में पानी प्रदूषित करने वाली फैक्ट्रियों के शुरु होने पर नाराजगी जताई है। कमेटी ने फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
महेश पेड़ीवाल ने बताया कि दूषित पानी पर रोक लगाने के लिए गठित समिति ने बुधवार को चंडीगढ़ में एनजीटी कमेटी से मुलाकात की। कमेटी अध्यक्ष-हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रीतमपाल सिंह को तथ्यों से अवगत करवाते हुए बताया कि एनजीटी के आदेश से बंद हुईं 44 फैक्ट्रियां अगले दिन शुरु हो गईं, लेकिन पंजाब पॉल्यूशन बोर्ड ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इस पर प्रीतमपाल सिंह ने नाराजगी जताते हुए उक्त फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। साथ ही समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि सितंबर के पहले सप्ताह में कमेटी प्रदूषित क्षेत्रों का दौरा करेगी। इसकी जानकारी देते हुए समिति को दौरे मेंं साथ रखा जाएगा। इस अवसर पर रिटायर्ड मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, बाबूराम, रमजान अली चोपदार और सतपाल कासनिया मौजूद रहे।


No comments