Breaking News

कहीं हाथ जोड़ रहे, तो कहीं दे रहे पार्टी

- छात्र संघ चुनाव में माहौल बनाने का प्रयास
श्रीगंगानगर। छात्र संघ चुनाव के लिए कॉलेज से लेकर मतदाताओं के घर तक जनसम्पर्क का सिलसिला तेज हो गया है। हालांकि अभी नामांकन दाखिल नहीं हुए हैं। फिर भी सम्भावित उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कॉलेज कैम्पस में  जहां हाथ जोड़ कर सहयोग मांगा जा रहा है, तो बाहर पार्टियों का दौर शुरू हो चुका है। इस बार छात्राएं भी खुल कर मतदाताओं को रिझाने के लिए खर्चा कर रही हैं। होर्डिंग-बैनर से लेकर होस्टलों तक का खर्चा वहन किया जा रहा है। छात्र नेता शहर से बाहर स्थित होटल-ढाबों पर पाॢटयां दे रहे हैं।
छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या राजकीय महाविद्यालय में 2895 , डॉ . भीमराव अंबेडकर कॉलेज में 3445, राजकीय विधि महाविद्यालय में 210, डीएवी कॉलेज में 1378, खालसा कॉलेज में 1303, एसडी पीजी कॉलेज में 1714, गुरुनानक गल्र्स कॉलेज में 1255, राधाकृष्ण गल्र्स कॉलेज में 453, एमडी लॉ कॉलेज  में 436, एसडी लॉ कॉलेज में  560, खालसा लॉ कॉलेज में 432  तथा जैन गल्र्स कॉलेज में 1363 विद्यार्थी मतदाताओं  को मतदान के लिए अधिकृत मानते हुए सूचियां जारी की गई हैं।


No comments