Breaking News

पिता की चिता पर लेटने वाली लड़कियों की मां का निधन

- बाइक-ट्रेक्टर में टक्कर
श्रीगंगानगर। अपने पिता की मौत के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कई वर्ष पूर्व पदमपुर रोड पर स्थित कल्याण भूमि में पिता की चिता पर लेट कर अंतिम संस्कार का विरोध करने वाली बेटियों के सिर से मां का भी साया उठ गया है। सड़क हादसे में इन लड़कियों की मां की रविवार को मौत हो गई। सदर पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
हवलदार मनीराम ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड पर नाथांवाली पुल के निकट आयशर ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में 60 वर्षीय शीला पत्नी स्व. प्रभुनाथ निवासी 17 एमएल की मौत हो गई। शीला अपनी बेटी नेहा राजपूत के साथ बाइक पर सवार होकर गांव 17 एमएल की रोही से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेक्टर की टक्कर से शीला देवी बुरी तरह से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम करवाया है। हादसे में शीला की बेटी नेहा मामूली रूप से घायल हो गई। बाइक नेहा ही चला रही थी। नेहा की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर नम्बर आरजे 13 आरए-2035 के चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व शीला के पति प्रभुनाथ की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। तब उसकी बेटियों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर पदमपुर रोड पर स्थित कल्याण भूमि में अपने पिता की चिता पर लेट कर अंतिम संस्कार का विरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया था। यह मामला काफी चर्चित रहा था।


No comments