Breaking News

इन चीजों के लिए भारत के भरोसे था पाकिस्तान

-अब चुकाने पड़ेंगे 35त्न ज्यादा दाम
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ कारोबार बंद कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान का ये फैसला उसे ही भारी पड़ रहा है. आर्थिक तंगी से गुजर रहा पाकिस्तान कई चीजों को लेकर भारत के भरोसे रहा है. लेकिन अब कारोबार बंद होने से उसे चीन और कोरिया की ओर रुख करना पड़ेगा. ऐसे में इन चीजों का इम्पोर्ट करना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन, की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल पाकिस्तान टेक्सटाइल प्रॉसेसिंग मिल्स असोसिएशन के पूर्व चेयरमैन सलीम पारेख ने कहा, भारत का सामान चीन और कोरियाई ब्रांड्स के मुकाबले 30 से 35 फीसदी तक सस्ता होता है. इसके अलावा अन्य देशों के मुकाबले आने में वक्त भी कम लगता है. यही नहीं सामान के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी कोरिया और चीन के प्रोडक्ट्स से कम रहता है. टेक्सटाइल प्रोसेसिंग मिलें भारतीय ब्रांडों के आदी हैं, लेकिन अब उन्हें चीनी और कोरियाई ब्रांडों को बदलने की जरूरत होगी. इसमें कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा, देश की खातिर, हम किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

No comments