Breaking News

कैश निकालने के बाद ्रञ्जरू मशीन के ग्रीन लाइट का करें इंतजार


-वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
नई दिल्ली। एटीएम के जरिए पैसे निकालना आम बात हो गई है. एटीएम का इस्तेमाल जिस तेजी बढ़ा है, उससे ज्यादा तेजी से ्रञ्जरू फ्रॉड के मामले बढ़े हैं. अगर आपने थोड़ी सी असावधानी बरती, तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में डेबिट या एटीएम कार्ड का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना और एटीएम से ट्रांजैक्शन के वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर आप अपने पैसों को सेफ रखना चाहते हैं तो एटीएम से पैसा निकालते हैं समय पहले यह जांच कर लेनी चाहिए कि आप जिस एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं, वह कितना सुरक्षित है. एटीएम में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग से होता है. कार्ड क्लोनिंग का मतलब होता है कि कोई आपकी पूरा जानकारी चुराकर आपका दूसरा कार्ड बना ले. कुछ टिप्स को फॉलो कर सुरक्षित ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

No comments