Breaking News

विदेशों से आयातित खराब माल की डंपिंग होगी आसान

-जरूरी होगा 'मेड इन, टैग लगाना
नई दिल्ली। भारत सभी आयातित सामानों के लिए 'मेड इन, टैग को अनिवार्य बना सकता है। इसमें बताना होगा कि वह सामान कहां बना है। सरकार का मानना है कि इससे खराब गुणवत्ता वाले सामान की डंपिंग रोकने में मदद मिलेगी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने 'नॉन-प्रेफरेंशल रूल्स या ओरिजिन, पर काम शुरू किया है और यह योजना इसी का हिस्सा है। ये नियम उन देशों पर लागू होंगे, जिनके साथ भारत का व्यापार समझौता नहीं है। इनमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, चीन, न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं। इस मामले से वाकिफ एक बड़े सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन नियमों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुक्त व्यापार समझौते के तहत देश में आने वाले सामान के बारे में उनके ओरिजिन की सूचना देनी पड़ती है, लेकिन सामान्य रास्ते या मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जे वाले देशों से आने वाले सामान के लिए ऐसी बाध्यता नहीं है।

No comments