Breaking News

कांस्टेबल के पिता से चार लाख ठगे

- दुकान बेचने का दिया झांसा
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित पालिका बाजार में एक दुकान बेचने का झांसा देकर कांस्टेबल के पिता से चार लाख रुपए ठग लिए गये। जवाहरनगर पुलिस ने ठगी के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सत्यनारायण शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी सादुलशहर ने रिपोर्ट दी कि उसने श्री बालाजी बिल्डकोन श्रीगंगानगर से पालिका बाजार में दुकान नम्बर 7 खरीद की। दुकान का सौदा करते वक्त उसे भरोसा दिलाया गया था कि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। पालिका बाजार स्थित कार्यालय में मुझे बताया गया था कि धर्मेन्द्र अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 2 भरतनगर व राजवीर सिंह कम्पनी के अधिकृत डीलर हैं। इनके साथ उसने सौदा कर लिया। मैंने महीपाल शर्मा के सामने दुकान पर शैलेश पेड़ीवाल पुत्र सुशील पेड़ीवाल निवासी 2/458 जवाहरनगर को चार लाख रुपए अदा कर दिए। शैलेश पेड़ीवाल ने मुझे बताया कि मार्केट को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत करवाई जा चुकी है। दुकान की कीमत देने के बावजूद आरोपियों ने दुकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई। मैं पिछले पांच वर्ष से दुकान की रजिस्ट्री करवाने का आग्रह कर रहा हूं, लेकिन आरोपियों ने अब रजिस्ट्री करवाने व उसका चार लाख रुपए वापिस लौटाने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने दुकान बेचने का झांसा देकर चार लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में धर्मेन्द्र पुत्र फतेहचंद अरोड़ा निवासी भरतनगर, श्री बालाजी बिल्डकोन पालिका बाजार के राजवीर सिंह, शैलेश पेड़ीवाल पुत्र सुशील पेड़ीवाल निवासी जवाहरनगर, रामकिशन खारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त सत्यनारायण शर्मा जवाहरनगर पुलिस थाना में नियुक्त कांस्टेबल भारत भूषण गौड़ के पिता हैं।


No comments