Breaking News

दूषित जल मामले में पर्यावरण मंत्री से मिले समिति सदस्य

- मंत्री ने उच्च् स्तर पर अवगत उठाने का दिलाया भरोसा
श्रीगंगानगर/जयपुर। दूषित जल असुरक्षित कल जनजागरण समिति के सदस्य मंगलवार को जयपुर में राजस्थान के पर्यावरण एवं वन मंत्री सुखराम बिश्नोई से मिले। पर्यावरण मंत्री ने समिति के सदस्यों की मांग को सुना और इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मामले को उच्च स्तर तक अवगत करवाने के साथ ही स्वयं भी पंजाब से आने वाले बूढ़ा नाला, जिसमें पंजाब की सैकड़ों फैक्ट्रियों का कैमिकल युक्त पानी बहता है कि विजिट करने का भरोसा दिलाया।
पर्यावरण एवं वन मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में दूषित जल असुरक्षित कल जनजागरण समिति के संयोजक महेश पेड़ीवाल, सह संयोजक रमजान अली चोपदार, अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा राजस्थान के अध्यक्ष शिवराज बिश्नोई, एडवोकेट संजीव सैनी, अनूप गोदारा आदि शामिल थे।


No comments