Breaking News

सरपंच की गैरकानूनी ढ़ंग से गिरफ्तारी का विरोध

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर बीरमाना की सरपंच की गैर काूननी ढ़ंग से गिरफ्तारी करने का विरोध किया। समिति के अध्यक्ष पे्रम छापौला ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बीरमाना की सरपंच संतोष जालप पत्नी सोहन जालप को राजियासर पुलिस ने सूरतगढ़ से नियमों के विरूद्ध गिरफ्तार कर लिया। संतोष के पति बे्रन हेमरेज होने पर जयपुर में भर्ती है। उनकी हालत बेहद नाजुक है। इसका फायदा उठाते हुए राजियासर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने रात सवा नौ बजे महिला सरपंच को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कानूनन किसी भी महिला को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच गिरफ्तार करके हवालात में नहीं डाला जाकता। सरपंच के दो छोटे-छोटे बच्चों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। निजी गाड़ी में सरपंच को थाने में लाया गया। पुलिस ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया। एक युवक ने मौके पर वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो एसएचओ ने उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर वीडियो डिलीट करवा दिया।
समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से महिला सरपंच की गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तारी करने के मामले की जांच करवा कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


No comments