Breaking News

रेल ट्रेक पर पानी भरा, रुड़की में रुकी ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन

- कई घण्टे देरी से पहुंची हनुमानगढ़
श्रीगंगानगर। पंजाब-हरियाणा में भारी बरसात के आई बाढ़ से हरिद्वार-बाड़मेर ट्रेन बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस ट्रेन में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ क्षेत्र के अनेक यात्री सवार हैं और लगभग आठ घंटे तक परेशान होना पड़ा।
रविवार रात सात बजे हरिद्वार से रवाना हुई यह ट्रेन जब रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहीं रोक दिया गया। बताया गया कि यमुनानगर रेल ट्रैक पर पानी आने से इस ट्रेन को रास्ता नहीं मिल पाएगा। बाद में इस ट्रेन को रुड़की से दिल्ली होते हुए भटिंडा-हनुमानगढ़-जोधपुर से आगे बाड़मेर के लिए चलाया गया।
इस तरह लंबा रास्ता तय करती हुई यह ट्रेन पहले दिल्ली गई और वहां से पानीपत व कुरूक्षेत्र होते हुए लगभग छह घंटे देरी से दोपहर एक बजे बठिण्डा व दोपहर बाद हनुमानगढ़ पहुंची। ट्रेन के पहुंचने का समय सुबह करीब छह बजे निर्धारित है। ऐसे में ट्रेन के लेट होने व रूट बदलने के कारण श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के यात्री परेशान होते रहे। रेलवे के बीकानेर कंट्रोल रूम के अनुसार बाड़मेर-कालका ट्रेन आज अपने निर्धारित समय पर रही, लेकिन बाड़मेर ऋषिकेश ट्रेन देरी से पहुंचने की सूचना है।


No comments