जूडो में भीलवाड़ा की बालिकाओं का दबदबा
श्रीगंगानगर। यहां के चितलांगिया भवन में चल रही राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी छात्राओं के रोमांचक मुकाबले हुए। जिला जूडो संघ के आयोजन सचिव मालचंद योगी ने बताया कि माइनस 48 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की कविता माली प्रथम, सीकर की साक्षी सैनी द्वितीय, श्रीगंगानगर की सृष्टि तृतीय व हनुमानगढ़ की शैलजा चतुर्थ स्थान पर रहीं।
52 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की माया प्रथम, अलवर की पूजा द्वितीय, झुंझनंू की टीना तृतीय व बाड़मेर की रवीना चतुर्थ स्थान पर रही। 57 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की अंकिता प्रथम, जयपुर की परी द्वितीय, उदयपुर की डॉली व गंगानगर की लवन्या ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। माइनस 57 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की अंजलि साहू प्रथम, बाड़मेर की जमना द्वितीय, अलवर की सरोज तृतीय व जयपुर की कशीश चतुर्थ स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. केके जाखड़ व डायरेक्टर सतविन्द्र सिंह बराड़ अतिथि थे। कैडेट वर्ग के मुकाबले दोपहर बाद होंगे। प्रतियोगिता का समापन कल दोपहर में होगा।
52 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की माया प्रथम, अलवर की पूजा द्वितीय, झुंझनंू की टीना तृतीय व बाड़मेर की रवीना चतुर्थ स्थान पर रही। 57 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की अंकिता प्रथम, जयपुर की परी द्वितीय, उदयपुर की डॉली व गंगानगर की लवन्या ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। माइनस 57 केजी भार वर्ग में भीलवाड़ा की अंजलि साहू प्रथम, बाड़मेर की जमना द्वितीय, अलवर की सरोज तृतीय व जयपुर की कशीश चतुर्थ स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. केके जाखड़ व डायरेक्टर सतविन्द्र सिंह बराड़ अतिथि थे। कैडेट वर्ग के मुकाबले दोपहर बाद होंगे। प्रतियोगिता का समापन कल दोपहर में होगा।
No comments