Breaking News

नर्सिंग अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए खेंचतान

- सामने आया चिकित्सालय प्रशासन दोहरा रवैया
श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में नर्सिंग अधीक्षक पद पर नियुक्ति को लेकर खेंचतान हो रही है। पूर्व नर्सिंग अधीक्षक के सेवानिवृत होने के बाद से चिकित्सालय प्रशासन ने स्थाई नियुक्ति नहीं की है। कार्यवाहक के सहारे काम चलाया जा रहा है। कार्यवाहक का जिम्मा भी सीनियर की जगह जूनियर कर्मचारी को सौंपा गया है। इस मामले में चिकित्सालय प्रशासन का दोहरा रवैया उजागर हुआ है।
जानकारी के अनुसार पूर्व नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सरोज वाल्मीकि के सेवानिवृत होने के बाद से चिकित्सालय प्रशासन ने इस पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं की है। सतपाल लकेसर को नर्सिंग अधीक्षक पद का कार्यभार सौंपा गया है। वरिष्ठता क्रम के अनुसार कई कर्मचारियों से जूनियर होने के बावजूद उनको यह कार्यभार दिया गया है जबकि इससे पूर्व ऐसे ही एक प्रकरण में वरिष्ठता को ही आधार मानकर सुच्चा सिंह को इस पद से हटाया गया था। तब चिकित्सालय प्रशासन ने विभागीय आदेश का हवाला देकर सरोज वाल्मीकि को नर्सिंग अधीक्षक पद पर नियुक्त किया था, लेकिन अब इसी नियम को ताक पर रख दिया गया है। वरिष्ठता के अनुसार श्रीमती पवन बेदी को नर्सिंग अधीक्षक पद पर नियुक्ति मिलनी चाहिए, लेकिन चिकित्सालय प्रशासन ने पता नहीं किस मजबूरी के चलते जूनियर को यह पद सौंप रखा है।


No comments