Breaking News

इन्दिरा कॉलोनी में फिर चला पीला पंजा

- अतिक्रमण हटाने के साथ ही शुरू हुआ नाली निर्माण
श्रीगंगागनर। इन्दिरा कॉलोनी में करीब दो माह बाद नगर परिषद ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू किया है।
पहले की तरह इस बार भी परिषद को अतिक्रमण हटाने में आमजन का सहयोग मिला। लोगों ने खुद ही सड़क सीमा मेंं आ रहे थड़े व चारदीवारी तोडऩा शुरू कर दिया है। इसके लिए गुरुवार को गली नंबर 10 के लोग जिला कलेक्टर से मिले और नाली निर्माण का कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार सुबह शेष अतिक्रमण व पूर्व में हटाए अतिक्रमण का मलबा हटाने के लिए नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंच गया।  जरूरत के हिसाब से जेसीबी भी चलाई गई है।
अतिक्रमण व मलबा हटाने की यह कार्यवाई सुबह सात बजे स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ के दिशा निर्देश में शुरू की गई। दोपहर तक दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटा लिए गए थे। इस दौरान उपसभापति अजय दावड़ा भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शेष अतिक्रमण हटने से अब नाली निर्माण के बाद सड़क और चौड़ी हो जायेगी। परिषद के कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू ने बताया कि कल शाम को आयुक्त प्रियंका बुडानिया के निर्देश पर मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण व वहां पड़े मलबे का जायजा लिया गया था।


No comments