Breaking News

छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्कूल पर जड़ा ताला

केसरीसिंहपुर (एसबीटी)। गांव 12 एच मोहलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुस्साए ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। स्कूल की छात्रा से दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ होने से ग्रामीण आक्रोशित थे। आज दोपहर दोनों पक्षों की वार्ता में प्रिंसीपल व एक अध्यापिका को हटाने की मांग पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना उठा दिया।
जानकारी के अनुसार छात्रा ने खुद के साथ छेड़छाड़ होने पर कुछ दिन पहले स्कूल की प्रिंसिपल भावना को अवगत करवाया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। छात्रा नेे यह बात अपने परिजनों को बताई। गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को पीछा किया और युवकों को पकड़ा तो एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरा युवक सुखपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह बावरी पकड़ा गया। उसे  पेड़ से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह बात पूरे गांव में फैलने के बाद सभी ग्रामीण इक_ा हुए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ  उनका गुस्सा उफान पर आ गया। उन्होंने आज स्कूल के ताला जड़ दिया। मौके पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा, पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर जीतराम के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई। इसमें ग्रामीण एक ही बात पर अड़े रहे कि पूरे स्कूल के स्टाफ का स्थानांतरण किया जाए। नहीं तो सभी ग्रामीण इस स्कूल से अपने बच्चों की टीसी कटवा लेंगे। दो तीन बार चली वार्ता विफल रही और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। समझाइश के बाद ग्रामीण इस बात पर सहमत हुए कि पूरे स्टाफ को न हटा कर स्कूल की प्रिंसिपल भावना व मैडम सुरेंद्र कौर का स्कूल से तबादला किया जाए। मौके पर ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा ने जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु दत्त को सारे मामले की जानकारी दी और जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिं्रसीपल व अध्यापिका का तबादला करने के आश्वासन पर ग्रामीण राजी हो गये।


No comments