Breaking News

क्यों बदले जा रहे हैं नए नोट-सिक्कों के आकार और फीचर्स

-हाई कोर्ट ने आरबीआई से पूछा
मुंबई। नोटबंदी के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक लगातार नए नोट और सिक्के जारी कर रहा है. लेकिन अब इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिस पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को आरबीआई से पूछा कि समय-समय पर नोटों और सिक्कों के आकार और अन्य फीचर्स बदलने की क्या वजह है दरअसल नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की खंडपीठ ने आरबीआई के इस कदम पर सवाल उठाया है. बता दें, एनएबी की याचिका में दावा किया गया है कि नए नोटों और सिक्कों को पहचान करने में दृष्टिबाधित व्यक्तियों को परेशानी हो रही है. इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश नंदराजोग ने कहा, 'हम आरबीआई से जानना चाहते हैं नोटों और सिक्कों के आकार समेत दूसरे फीचर्स बदलने की क्या जरूरत है,.

No comments