Breaking News

खो गया आधार, मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं, फिर भी ऐसे करें रिकवर

नई दिल्ली। आधार बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. सभी सरकारी कामों में इसकी जरूरत होती है. इसके अलावा यह एक फोटो पहचान पत्र भी है. यहां तक कि अब तो आधार की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं. ऐसें अगर आपका आधार खो गया है तो बहुत परेशानी होगी. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब रजिस्टर्ड नंबर आपके पास नहीं है. क्योंकि, जहां जरूरत होती है वहां आधार नंबर डालना होता है और रजिस्टर्ड नंबर पर ह्रञ्जक्क आता है. इसलिए, आपका आधार अगर खो गया है तो यह जानना बेहद जरूरी है कि दोबारा इसे कैसे बनवाएं. अगर आपका भी आधार खो गया है तो आईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं. यहां से एमआधार को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, एमआधार के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही ई-मेल आईडी को भी रजिस्टर कराना जरूरी है.  अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आधार खोने पर दूसरे नंबर के जरिए भी आधार हासिल किया जा सकता है. यूआईडीएआई की तरफ से यह सुविधा मिलती है कि आप अपने आधार को ऑनलाइन रिकवर कर सकते हैं. ऑनलाइन रिकवर करते समय ग्राहकों को अपना करेंट मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें वन टाइम पासवर्ड भेजा जा सकता है.

No comments