Breaking News

खो गया है आपका स्मार्टफोन, गूगल की मदद से लगाएं पता

स्मार्टफोन खो जाना कोई नई बात नहीं है और अक्सर आप देखते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से किसी ना किसी का स्मराटफोन खो जाता है। फोन खो जाने के बाद पहली चिंता होती है उसे पाने की क्योंकि उसमें मौजूद आपकी पर्सनल जानकारियों किसी के भी हाथ लग सकती हैं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो आप अपना फोन फिर से पा सकते हैं वो भी गूगल की मदद से।
अगर आप अपना फोन ढूंढना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस ऑन होना चाहिए। दरअसल, इन दिनों लगभग हर शख्स के फोन में इंटरनेट चालू रहता है।
डेस्कटॉप से रिकवरी
- अगर आपका फोन खो गया है तो इसमें आपकी मदद के लिए जीमेल काम का टूल साबित होगा। सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में साइन इन करें और होमपेज पर जाएं।
- यहां अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें जो राइट साइड पर ऊपर की तरफ दिया गया है।
- यहां अपना गूगल अकाउंट सिलेक्ट करें
- लेफ्ट साइड पर नजर आ रहे सिक्युरिटी ऑप्शन को क्लिक करें।
- योर डिवाइसेज वाले विकल्प में जाकर लॉस्ट या स्टोलन फोन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां उस डिवाइस पर क्लिक करें जिसे आप ढूंढना चाहते हैं।
- इसे अपना पासवर्ड डालकर इसे वेरिफाय करें।
मोबाइल से यूं करें रिकवर
- फोन पर जीमेल ऐप पर क्लिक करें।
- अगर यह आपका फोन नहीं है तो टैप अनादर अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक करें। अगर यह आपका दूसरा फोन है तो मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
- यहां सबसे ऊपर जाएं और सिक्युरिटी पर क्लिक करें।
- यहां पर भी फाइंड ए लॉस्ट ऑर स्टोलन डिवाइस वाले विकल्प कर क्लिक करें।
- यहां अपना डिवाइस चुनें और पासवर्ड डालकर कंफंर्म करें।
ना मिले तो कर दें डेटा साफ
अगर सारी कोशिशें बेकार चली जाए तो सबसे बेहतर ऑप्शन यह है कि आप अपने फोन से डेटा हटा दें। इस डिटेल का अगर बैकअप दिया गया है तो आप इसे एक्सेस कर सकेंगे।

No comments