Breaking News

सोना हो सकता 40 हजारी, निवेश के लिए अच्छा मौका

- त्योहारी सीजन में और बढ़ेगी मांग
श्रीगंगानगर। यदि आप सोने में निवेश की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह समय सही बताया जा रहा है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढऩे के साथ निवेशकों का सोने की खरीदारी में रुझान बढ़ता जा रहा है। इसी कारण से  पीली धातु का भाव सोमवार को 800 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 36,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि मंगलवार को बाजार  खुलने के समय सोने का मूल्य कुछ कम बताया जा रहा था। फिर भी निवेशक मान रहे हैं कि सोने में निवेश के लिए यह उचित समय है। आने वाले दिनों में सोने का भाव 40 हजार से भी पार हो जाने की उम्मीद है। आने वाले त्योहारी सीजन में लोकल मार्केट में भी सोने की मांग बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय ज्वैलर्स के अनुसार सोने का भाव घरेलू बाजार में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। मूल्यवान धातु के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का कारण अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता तनाव और स्थानीय जौहरियों की बढ़ती मांग है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मजबूत मांग से चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 43,100 रुपये किलो पर पहुंच गई। डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी पीली धातु के दाम चढ़े। इसी कारण मंगलवार को सुबह सोने का भाव 35000 (22 कैरेट) व 36500 (24 कैरेट) बताया जा रहा है। ज्वैलर्स की मानें तो शाम तक सोने का भाव बढऩे के पूरे चांस हैं।
छह साल का टूटा रिकार्ड
अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना 1,459.46 डॉलर पर पहुंच गया जो मई 2013 का उच्चतम स्तर है। कमजोर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच व्यापारिक तनाव बढऩे से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग लगातार बढ़ रही है।
यूं चढ़ रह सोना
स्थानीय बाजार के आर्थिक कमजोर रहने के बावजूद सोने के भाव लगातार बढ़ रहें हैं। दो अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 36500 व 22 कैरेट सोने का भाव 34500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तीन अगस्त को सोना 24 कैरेट 36200 व 22 कैरेट 34700, 5 अगस्त को 24 कैरेट 37000 व 22 कैरेट 35500 तथा 6 अगस्त को 24 कैरेट 36500 व 22 कैरेट 35000 रुपये बताया गया है। 

No comments