Breaking News

जीमेल पर पाएं व्हाट्सएप की तरह ईमेल पढऩे की रिपोर्ट

जैसे व्हाट्सएप पर पता लगाया जा सकता है कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं, उसी तरह यह भी जाना जा सकता है कि सामने वाले ने आपका ईमेल देखा है या नहीं। मुफ्त में उपलब्ध ऑनलाइन टूल मेलट्रैक के जरिए यह संभव है। इसके इस्तेमाल के लिए  द्धह्लह्लश्चह्य://द्वड्डद्बद्यह्लह्म्ड्डष्द्म.द्बश/द्गठ्ठ/  पर जाएं।
इसके बाद साइट पर दिए गए 'गेट मेल ट्रैक  पर क्लिक करें। इससे यह वेबसाइट आपकी जीमेल आईडी के साथ जुड़ जाएगी और आप जिस ईमेल को भेजेंगे, यह उसकी डिलीवरी रिपोर्ट आप तक पहुंचाएगी। इसमें यह जानकारी भी मिलेगी कि आपके ई-मेल को किस-किस वक्त खोला गया है।
'स्ट्रीक  एप का भी ले सकते हैं सहारा
स्ट्रीक एप के इस्तेमाल के लिए https //www.streak.càæm/email-tracking-in-gmail   और इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें। इससे यह एप आपके जीमेल से जुड़ जाएगा। इसके बाद आपका ईमेल कब-कब, कितनी बार खोला गया, इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है। स्ट्रीक के  जरिए शेड्यूल पोस्ट भी भेज सकते हैं। 

No comments