Breaking News

कायाकल्प के तहत व्यवस्थाएं देखने पहुंची टीम

- अधिकारियों ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प योजना के तहत शुक्रवार को चूरू जिले से आई विभागीय टीम ने राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और रोगियों को देय व्यवस्थाओं को अवलोकन किया।
पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि चूरू से डॉ. गोगाराम दानोदिया के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आज सुबह जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चूरू जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दानोदिया के अलावा टीम में डीसी जेपी महायच, डॉ. विक्रम अग्रवाल और हैल्थ मैनेजर डॉ. अनुज शर्मा सहित अन्य शामिल रहे। उन्होंने बताया कि टीम ने टीम ने सबसे पहले शिशु पालना गृह, सीसीयू, कैंसर केयर यूनिट, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, ब्लड बैंक, एफएनसीयू, लेबर रूम, पोस्ट ऑप्रेटिव वार्ड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। पीएमओ ने बताया कि टीम द्वारा चिकित्सालय स्टाफ के निर्धारित वर्दी पहनने, साफ-सफाई की स्थिति, मेडिकल बायोवेस्ट का निस्तारण सही तरीके से होने और बैड्स पर चादरें, गद्दे बिछने से लेकर विभिन्न मापदंडों पर अंक दिए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. कामरा के अलावा टीम के साथ डीसी डॉ. प्रेम बजाज, योजना प्रभारी डॉ. निर्मल सैनी, नर्सिंग अधीक्षक सतपाल लकेसर, हैल्थ मैनेजर सविन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। निरीक्षण करने के पश्चात् दोपहर बाद टीम जिला चिकित्सालय से रवाना हो गई।


No comments