Breaking News

छावनी के निकट ट्रेलर में लगी आग

लालगढ़। हनुमानगढ़ मार्ग पर गांव स्यागावाली व छावनी के बीच बीती रात एक ट्रेलर में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुला कर आग पर काबू पाया। ट्रक के पास कोई नहीं था। ऐसे में पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
मौके पर पहुंचे लालगढ़ थाने के हवलदार मनीराम ने बताया कि रात करीब दो बजे कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। ट्रेलर नम्बर आरजे 31 जीए-7866 में आग लगी हुई थी। केबिन लॉक था। ट्रेलर खाली, जो पूरा जल गया। सूचना देने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर चालक व परिचालक कोई नहीं था। ट्रेलर को सड़क से नीचे उतारा हुआ था। ऐसे में आशंका है कि ट्रेलर को सड़क से नीचे उतार कर आग लगाई गई होगी। ट्रेलर के नम्बरों के आधार उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments