Breaking News

फिरौती मांगने के आरोपितों की शिनाख्त करवाएगी पुलिस

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सादुलशहर बीसीएमओ डॉ. महेश गुप्ता से 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस की ओर से आरोपियों की शिनाख्त करवाई जाएगी।
पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त, गुरुवार को सादुलशहर के वार्ड नंबर 11 निवासी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश गुप्ता ने रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि अज्ञात दो युवक दोपहर 1.35 पर उसके घर आए। इनमें से एक युवक अंदर आया। बेटे यतिन की स्कूटी की टोकरी में फिरौती पत्र लिखा लिफाफा फेंककर चला गया। लिफाफे में पत्र पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे 3 लाख की फिरौती मांगी गई। रुपए नहीं देने और पुलिस को बताने पर बाप-बेटे दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच से शुक्रवार को करण उर्फ करणी सैन पुत्र भागीरथ और नवीन उर्फ कुक्की पुत्र देशराज यादव दोनों निवासी वार्ड नंबर 5 सादुलशहर को गिरफ्तार किया। पुसिल ने बताया कि दोनों युवक ही नशेड़ी किस्म के हैं। इनमें से एक युवक पर डेढ़ से दो लाख रुपए का कर्जा था। कर्जा उतारने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर फिरौती मांगने का प्लान बनाया। न्यायालय में पेश करने पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। दोनों आरोपियों को अभी बापर्दा रखा गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त करवाएगी।


No comments