Breaking News

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका के कोच हथुरुसिंघा सस्पेंड

श्रीलंका। क्रिकेट अधिकारियों ने बुधवार को हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अस्थाई विकल्प नियुक्त किया है. क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि हथुरुसिंघा की स्थिति पर अंतिम फैसला किए जाने तक श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज रुमेश रत्नायके को अंतरिम कोच बनाया गया है. सिल्वा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, 'हथुरुसिंघा इस (न्यूजीलैंड के खिलाफ) श्रृंखला से नहीं जुड़ेंगे., उन्होंने कहा, 'मैं आपको पूरी जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि यह कानूनी मुद्दा बन सकता है., खेल मंत्री हारिन फर्नांडो ने इस महीने कहा था कि हथुरुसिंघा केा 14 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रीलंका की घरेलू टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत तक पद छोडऩे और नए कोच के लिए जगह बनाने का समय दिया जाएगा. वल्र्ड कप में लचर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के छठे स्थान पर रहने के बाद हथुरुसिंघा और उनके सहायकों को बाहर किए जाने की उम्मीद थी.


No comments