Breaking News

युवराज सिंह के साथ धोखा!

-जिस टूर्नामेंट के लिए लिया संन्यास, अब वहां नहीं मिल रहे पैसे
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सितारे युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विदेशी टी20 लीग में खेलना शुरू किया था. उन्होंने संन्यास की जानकारी बीसीसीआई को भेजते हुए ग्लोबल टी20 कनाडा, कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसी टी20 लीग में खेलने की अनुमति मांगी थी. इसकी मंजूरी मिल गई लेकिन उनकी पहली ही विदेशी टी20 लीग में पैसों की गड़बड़ी हो गई. ग्लोबल टी20 कनाडा में बुधवार को उनकी टीम टोरंटो नेशनल्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट में खेलने की रकम न मिलने के बाद मैच खेलने से इनकार कर दिया. ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार, दोनों टीमों के खिलाड़ी समय पर मैदान में नहीं पहुंचे क्योंकि सभी ने टीम बस में ही बैठने से इनकार कर दिया. खिलाडिय़ों ने बकाया भुगतान की मांग की. बाद में आयोजकों से बात करने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने पहुंचे. लेकिन इस मैच से युवराज सिंह दूर रहे.

No comments