Breaking News

धर्मपाल मौर्य, गुरतेज सिंह को श्रीकरणपुर लगाया और पांच अधिकारी एपीओ

- पंचायती राज विभाग ने 38 का किया स्थानांतरण
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सहायक सचिव व पंचायत प्रसार अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। जिसमें 38 कार्मिकों को इधर से उधर किया गया है। इसमें पांच अधिकारियों को एपीओ किया दिया गया है। कलेक्ट्रेट में पंचायत शाखा में कार्यरत धर्मपाल मौर्य व पंचायत समिति श्रीगंगानगर में कार्यरत गुरतेज सिंह को श्रीकरणपुर पंचायत समिति में लगा दिया है। धर्मपाल मौर्य पंचायत शाखा में काफी समय से कार्यरत थे। इन्होंने अनेक मामलों की जांच कर निर्माण कार्यों में हुई धांधलियों को भी उजागर किया था। इसके अलावा लगातार पंचायतों का निरीक्षण भी किया जाता रहा है।
वर्ष 2014 में 16 नई पंचायतों का नवसृजन और घड़साना तथा श्रीविजयनगर पंचायत समिति बनाने में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गुरतेज सिंह श्रीगंगानगर पंचायत समिति में विकास अधिकारी भी रहे हैं। विभाग ने सहायक सचिव अमर सिंह बाबल को जिला परिषद झुंझुनूं, शीशुपाल सिंह को पंचायत समिति झुंझुनूं, लूणाराम को बाडमेर से जिला परिषद बाड़मेर, लक्ष्मण मीणा को पंचायत समिति खेड़वाड़ा, ग्यारसीलाल मीणा को पंचायत समिति भींडर, ओमप्रकाश बाजिया को पंचायत समिति नीमकाथाना, नंद सिंह को जिला परिषद नागौर, नसरत खान को प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर, न्यामदार खान को पंचायत समिति परबतसर, चन्द्रपाल सिंह को पंचायत समिति जवाजा, चेतन स्वरूप सैनी को सरवाड़, छोटू राम वर्मा को पंचायत समिति पदमपुर, उम्मेद ओलोनिया को पंचायत समिति मसूदा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा को बारां, सुरेश झिलारा को पंचायत समिति भादरां लगाया गया है।
इसी तरह अन्य पंचायत समितियों के पंचायत प्रसार अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है, जिसमें श्रीकरणपुर से दलजीत सिंह, सूंडाराम, महावीर सिंह, रघुवीर दयाल मीणा, शैतान सिंह को एपीओ किया गया है।


No comments