Breaking News

डंडा छोड़ फूल, गिफ्ट के बदले ट्रैफिक कंट्रोल के प्रयास

- ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए आमजन को जागरूक करेगी पुलिस
श्रीगंगानगर। टै्रफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अब डंडा छोड़ फूलों और गिफ्ट का सहारा लेगी।सख्ती की बजाय समझाइश के सहारे ट्रैफिक कंट्रोल के प्रयास किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नए टै्रफिक इंचार्ज कुलदीप चारण ने शुक्रवार से नई व्यवस्था आरंभ भी कर दी।
22 अगस्त से शुरु हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देते हुए कुलदीप चारण ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने के साथ-साथ उन्हें नियमों की पालना के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। गत दिवस आयोजित रैली में आमजन से समझाइश करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 200 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। चारण ने बताया कि सुधारात्मक समझाइश के आगामी चरण में हैलमेट न पहनने वालों को इसका महत्व बताते हुए सशुल्क हैलमेट भी दिया जाएगा। शुक्रवार को भी यातायात नियमों की जानकारीयुक्त पंफलेट वाहनचालकों को देते हुए फूल देकर समझाइश की गई।


No comments