Breaking News

आखिरकार लेबर रूम में वीडियो बनाने पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

- स्टाफ ने कर दिया था इंकार, सीएमएचओ ने करवा दिया
रायसिंहनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेबर रूप में एक महिला का वीडिया बनाने और उसे वायरल करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। चिकित्सालय स्टाफ द्वारा वीडियो बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाने से इंकार करने पर सीएमएचओ आगे आ गये हैं। पुलिस ने बीती रात मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार लेबर रूम का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन चलता रहा, लेकिन जांच के दौरान हकीकत कुछ और ही सामने आई। वीडियो को अस्पताल के लेबर रूम में महिला का गर्भपात करना बताया गया था, लेकिन जांच में सामने आया कि महिला केवल जांच करवाने आई थी। डा. हिमांशु शर्मा ने यह वीडियो रंजिशवंश बनाया था। इस प्रकरण में चिकित्सालय प्रशासन ने महिला का वीडियो वायरल करने पर मुकदमा दर्ज करवाने से इंकार कर दिया। इस पर सीएमएचओ डा. गिरधारी मेहरड़ा ने पुलिस थाना में संविदा पर नियुक्त डॉक्टर हिमांशु शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दे दिया। पुलिस ने बीती देर रात डा. हिमांशु शर्मा के खिलाफ धारा 354, आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। विभागीय जांच में डा. संजीव कुलहरी को निर्दोष पाया गया था। सोशल मीडिया पर लेबर रूम के दो वीडियो वायरल हुए हैं। माना जा रहा है कि कई मोबाइल फोन से लेबर रूम के वीडियो बनाए गये थे। गौरतलब है कि सीएमएचओ के दखल के बाद आंदोलन का पटाक्षेप हो गया था। डा. हिमांशु शर्मा व डा. संजीव कुलहरी के बीच आपसी विवाद के चलते वीडियो वायरल करने की घटना को अंजाम दिया गया था।


No comments