Breaking News

शिक्षा विभाग का आदेश-सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे साहित्यिक पत्रिका मधुमति

- सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पत्रिका मंगवाने के आदेश
श्रीगंगानगर। स्कूली बच्चे साहित्य-कला व संस्कृति के विविध आयामों से जुड़ सकें और उनमें विद्यार्थी जीवन में साहित्यिक, वैचारिक, कलात्मक अभिरूचि का विकास हो सके, इसके लिए स्कूली बच्चे अब साहित्यिक पत्रिका मधुमति पढ़ा करेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साहित्य पत्रिका मधुमति को मंगवाना अनिवार्य कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।  बच्चों में विद्यार्थी जीवन में साहित्यिक-कलात्मक सोच जाग्रत करने, उनमें कला-संस्कृति के प्रति सजगता लाकर जीवन और जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण सरोकारों को कायम रखने के उद्देश्य से साहित्यिक पत्रिका मधुमति को प्रत्येक विद्यालय के पुस्तकालय व वाचनालय में मंगवाने के आदेश जारी किए गए है।
इस आदेश के तहत स्कूलों को नियमानुसार मासिक पत्रिका मधुमति की वार्षिक सदस्यता लेनी होगी। वहीं इस आदेश को विभागीय वेबसाइट व शाला दर्पण पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हंै ताकि इस आदेश का क्रियान्वयन जल्दी हो सके।


No comments