Breaking News

श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

- कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
श्रीगंगानगर। श्रमिक व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आज श्रमिक व कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर विभिन्न यूनियनों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इस अवसर पर सीटू के प्रदेश महामंत्री वीएस राणा, मोहनलाल, इंटक के उपाध्यक्ष उस्मान खान, खेत मजदूर यूनियन के पीएम स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रस्तुत किए गए वेजकोड बिल व सुरक्षा बिल का विरोध किया जा रहा है।
क्योंकि यह बिल श्रमिक व कर्मचारी विरोधी है। यह बिल देश के पूंजीपतियों के आर्थिक हितों की रक्षा करता है। इसलिए केन्द्र सरकार को यह बिल लोकसभा की स्थाई कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार बिना किसी देरी के पूंजीपतियों को राहत देने की तैयारी कर रही है।


No comments