Breaking News

अमरनाथ के बाद अब किश्तवाड़ की यह यात्रा भी रोकी गई

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को निलंबित करने और टूरिस्ट्स की ओर से होटल खाली करने के बाद खबर है कि राज्य के किश्तवाड़ जिले में होने वाली दुर्गा यात्रा निलंबित कर दी गई है. डीसी किश्तवाड़ अंग्रेज सिंह राणा ने कहा कि अगले आदेश तक यह यात्रा निलंबित की जा रही है. हालांकि उन्होंने ऐसा किये जाने के पीछे वजह की जानकारी नहीं दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,Ó 43 दिन तक चलने वाली 'माचैल माता यात्राÓ सुरक्षा कारणों से रोकी गई है.Ó बता दें कश्मीर में स्थिति अशांत होने के बीच विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को एरलाइंसों को सलाह दी थी कि वे जरूरत पडऩे पर श्रीनगर हवाई अड्डे से अतिरिक्त उड़ानों के संचालन के लिए तैयार रहें।
सूत्रों ने यह जानकारी दी है. डीजीसीए की यह सलाह, भारतीय सेना की उस सूचना के कुछ ही घंटों के भीतर आयी है जिसमें सेना ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं.


No comments