Breaking News

पाक के होश उड़ाने आ गए अभिनंदन, मिग 21 में भरी उड़ान

- सूरतगढ़ मेंं तैनात है हमारा वायुवीर, तेज निगाहें दुश्मन की ओर
श्रीगंगानगर। बालाकोट हमले के बाद भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मिग-21 बाइसन से मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग 21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है. अभिनंदन ने करीब छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाया है. दरअसल 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई हमले के दौरान उनका विमान गिरा दिया गया था और विमान में से निकलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इस वजह से उन्हें विमान उड़ाने की ड्यूटी से हटा दिया गया था. सेना के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन ने फिर से विमान उड़ाना शुरू कर दिया है.
वर्तमान में विंग कमांडर अभिनंदन सूरतगढ़ एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात रहकर दुश्मन पर निगाह रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकी हमला किया गया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को निशाना बनाया था. इस हमले में दो सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने दूसरे दिन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को डॉगफाइट में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया।


No comments