Breaking News

फर्म बनाने का झांसा देकर 21 लाख हड़पने का आरोप

- ऑरबिट पैलेस संचालकों के नाम मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। फर्म बनाने का झांसा देकर 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ऑरबिट पैलेस संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाने में पूर्व में आरोपी पक्ष ने परिवादी व उसके पिता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा रखा है।
जानकारी के अनुसार साहिल कुक्कड़ पुत्र राजेन्द्र कुक्कड़ निवासी 72 एल ब्लॉक की रिपोर्ट पर पुलिस ने ओमप्रकाश, शरद अरोड़ा, शेखर अरोड़ा, सुदेश, सिदार्थ छाबड़ा के खिलाफ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। साहिल कुक्कड़ ने बताया कि आरोपियों ने फर्म बनाने का झांसा देकर तीन किश्तों में 21 लाख रुपए ले लिए। अब रुपए देने से इंकार कर दिया। मुकदमे की जांच एएसआई भरतप्रसाद को सौंपी गई है। गौरतलब है कि शरद अरोड़ा ने साहिल कुक्कड़ व उसके पिता पर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में इसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।


No comments