Breaking News

जिले भर में 135 अन्नपूर्णा भंडार बंद, सरकार ने नहीं बढ़ाया एमओयू

श्रीगंगानगर। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले भर में 135 अन्नपूर्णा भंडार खोले गए थे। उचित मूल्य दुकानदारों को ही इनका प्रभार दिया गया था।
डिपो होल्डर ने इसके लिए अलग से दुकानें किराए पर लीं और उनमें जनरल स्टोर में मिलने वाले सामान की तरह ही सामान रखा।
यह सभी सामान उचित दरों पर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था, लेकिन नई सरकार बनते ही जिस कम्पनी के साथ पूर्व में एमओयू किया हुआ था, इसको सरकार ने नहीं बढ़ाया।  इस वजह से जिले के सभी अन्नपूर्णा भंडार बंद हो गए हैं।
एक-दो जगह चल रहे हैं उन भंडारों में सामान डिपो होल्डर अपने स्तर पर खरीद कर रहे हैं। पूर्व सरकार की इस बड़ी योजना को गहलोत सरकार ने बंद कर दिया।


No comments