Breaking News

दूषित पानी के विरोध में कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव

- जिले भर से रैलियों के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग
श्रीगंगानगर। पंजाब से नहरों के माध्यम से राजस्थान के आठ जिलों में आ रहे जहरीले पानी के विरोध में आज अखिल भारतीय किसान सभा व किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव डाला। महाराजा गंगासिंह चौक से लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक टैंट लगाया गया, जिसमें जिले भर के अनेक लोग धरने पर बैठे।
यहां पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, का. श्योपतराम मेघवाल, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरसिंह बिश्रोई, प्रवक्ता सुभाष सहगल, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठोलिया, विजय रेवाड़ सहित अनेक नेताओं ने उपस्थित लोगों से कहा कि पिछले काफी सालों से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के लोगों को दूषित और जहरीला पानी पिलाया जा रहा है।
इससे अब तक हजारों लोगों को काला पीलिया, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो चुकी हैं। पंजाब सरकार इस मामले में छुट-पुट कार्यवाही कर रही है जबकि इस दूषित पानी को पूर्णत: बंद किया जाना चाहिए। हर गांव में आज विभिन्न रोगों से लोग ग्रसित हैं।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए
किसानों के महापड़ाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के आज कड़े इंतजाम किए। विभिन्न थानों की पुलिस को कलेक्ट्रेट पर तैनात किया गया। इसके अलावा आरएसी को भी लगाया गया। साथ ही, इस बार पड़ाव स्थल के पास ही प्लास्टिक बेरीकेटींग की गई ताकि दुपहिया वाहनों का आवागमन बना रहे। यहां दोपहर 12 बजे के बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। विभिन्न मंडियों से अनेक लोग मोटरसाइकिलों पर रैली के रूप में पहुंचे।
यह हैं प्रमुख मांगें
दूषित पानी को पूर्णत: बंद किया जाए। गांव व शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल दिया जाए। जिला मुख्यालय पर सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो। फिरोजपुर फीडर व राजस्थान कैनाल का पुनर्निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में किया जाए। भांखड़ा व पॉंग नहर का वाटर लेवल बढ़ाया जाए।
संत सींचेवाल नहीं आए व अमराराम पहुंचे
किसानों द्वारा महापड़ाव डालने से पूर्व यह घोषणा की गई थी कि 9 अगस्त को महापड़ाव स्थल पर पंजाब के संत बलवीर सिंह सींचेवाल नहीं पहुंचे जबकि किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम पहुंचे और इन्होंने सभा को भी सम्बोधित किया।
वकीलों ने रखा वर्कसस्पैंड
किसानों के समर्थन में जहरीले पानी के विरोध में आज बार संघ ने वर्कसस्पैंड रखा। दिनभर कोई कामकाज नहीं हुआ। जिस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments