'चार को आधी-आधी देने से बेहतर है, दो बच्चे भरपेट भोजन करेंÓ
- विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कलक्टर
श्रीगंगानगर। जनसंख्या वृद्धि से साधन व संसाधन दोनों बंटते हैं, फिर चाहे वो परिवार हो या देश। जरूरी है कि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हो और समय की मांग के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाए। यह बात गुरुवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित जिलास्तरीय समारोह व परिवार विकास मेले में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले स्टाफ व पंचायतों को सम्मानित करते हुए पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आईईसी प्रदर्शनी लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, पीएमओ डॉ. केएस कामरा, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डीसी डॉ. प्रेम बजाज, श्याम गोस्वामी, हैल्थ मैनेजर शिवेंद्र कुमार, सोहनलाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन रविंद्र शर्मा ने किया।
इन्हें मिला पुरस्कार
जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर पंचायत समिति घड़साना को प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए, जिला अस्पताल सहित सीएचसी रायसिंहनगर व पीएचसी ख्यालीवाला को 50-50 हजार रुपए। इसी तरह ग्राम पंचायत पक्की (श्रीगंगानगर), अलीपुरा (सादुलशहर), मुकुन (श्रीकरणपुर), 34 एलएनपी (पदमपुर), 30 पीएस बिशनपुरा (रायसिंहनगर), पदमपुरा (सूरतगढ़), दो पीजीएम-बी (अनूपगढ़) और दो जीएम-बी (घड़साना) को एक-एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
श्रीगंगानगर। जनसंख्या वृद्धि से साधन व संसाधन दोनों बंटते हैं, फिर चाहे वो परिवार हो या देश। जरूरी है कि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हो और समय की मांग के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाए। यह बात गुरुवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित जिलास्तरीय समारोह व परिवार विकास मेले में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले स्टाफ व पंचायतों को सम्मानित करते हुए पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आईईसी प्रदर्शनी लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, पीएमओ डॉ. केएस कामरा, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डीसी डॉ. प्रेम बजाज, श्याम गोस्वामी, हैल्थ मैनेजर शिवेंद्र कुमार, सोहनलाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन रविंद्र शर्मा ने किया।
इन्हें मिला पुरस्कार
जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर पंचायत समिति घड़साना को प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए, जिला अस्पताल सहित सीएचसी रायसिंहनगर व पीएचसी ख्यालीवाला को 50-50 हजार रुपए। इसी तरह ग्राम पंचायत पक्की (श्रीगंगानगर), अलीपुरा (सादुलशहर), मुकुन (श्रीकरणपुर), 34 एलएनपी (पदमपुर), 30 पीएस बिशनपुरा (रायसिंहनगर), पदमपुरा (सूरतगढ़), दो पीजीएम-बी (अनूपगढ़) और दो जीएम-बी (घड़साना) को एक-एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
No comments