वार्ड 19 में लोगों ने किया एलएंडटी अधिकारियों का घेराव
- सीवरेज के नाम पर उधेड़ रखी हैं गलियां, नहीं आ पाती बालवाहिनियां
श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल के पीछे वार्ड 19 की कई कालोनियों में सीवरेज के नाम पर गलियां खोद कर छोड़ देने का खमियाजा छोटे स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। आए रोज सीवरेज के गड्ढों में स्कूल वैन के फंसने की घटनाएं होने के चलते कई स्कूल संचालकों ने इस एरिया में बाल वाहिनी भेजने से ही इन्कार कर दिया है। इससे लोगों में सीवरेज का कार्य करवा रही आरयूआईडीपी व ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो को लेकर आक्रोश व्यापत है।
इस परेशानी के चलते वार्ड 19 के लोगो ने गुरुवार सुबह आरयूआइडीपी व एलएंडटी के अभियंताओं को मौके पर बुला कर घेराव कर लिया। लोगो ने कहा कि पीछले सवा साल से हाकम मारूति गैरेज वाली मुख्य सड़क को सीवरेज के नाम पर तहस नहस कर रखा है।
रोज कोई ना कोई स्कूली वैन सीवरेज के लिए खोदे गड्ढों फंस जाती है। इससे बच्चों की जान को भी जोखिम रहता है। इससे बचने के लिए स्कूल वालों ने सड़कें बनने तक इस क्षेत्र में वैन भेजना ही बंद कर दिया है। अब अभिभावकों को ही बच्चे स्क्ूल तक छोडऩे जाना पड़ता है। ऐसा कब तक चलेगा।
इस पर एक अभियंता ने तो तैश में आकर यह तक कह दिया कि जब तक पूरे शहर में सीवरेज का काम नहीं होता हालात ऐसे ही रहेंगे। इस बात को लेकर अधिकारियों और लोगों में काफी देर तक विवाद भी होता रहा। बाद में हरविन्द्र पाण्डे, राजा चुघ,पवन गौड़, लक्की दावड़ा,सुरेन्द्र स्वामी आदि पार्षदों की समझाइश पर लोगों ने आरयूआइडीपी व एलएनटी को सात दिन में सड़क निर्माण की मोहलत के साथ आन्दोलन की चेतावनी दे कर घेराव समाप्त किया।
श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल के पीछे वार्ड 19 की कई कालोनियों में सीवरेज के नाम पर गलियां खोद कर छोड़ देने का खमियाजा छोटे स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। आए रोज सीवरेज के गड्ढों में स्कूल वैन के फंसने की घटनाएं होने के चलते कई स्कूल संचालकों ने इस एरिया में बाल वाहिनी भेजने से ही इन्कार कर दिया है। इससे लोगों में सीवरेज का कार्य करवा रही आरयूआईडीपी व ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो को लेकर आक्रोश व्यापत है।
इस परेशानी के चलते वार्ड 19 के लोगो ने गुरुवार सुबह आरयूआइडीपी व एलएंडटी के अभियंताओं को मौके पर बुला कर घेराव कर लिया। लोगो ने कहा कि पीछले सवा साल से हाकम मारूति गैरेज वाली मुख्य सड़क को सीवरेज के नाम पर तहस नहस कर रखा है।
रोज कोई ना कोई स्कूली वैन सीवरेज के लिए खोदे गड्ढों फंस जाती है। इससे बच्चों की जान को भी जोखिम रहता है। इससे बचने के लिए स्कूल वालों ने सड़कें बनने तक इस क्षेत्र में वैन भेजना ही बंद कर दिया है। अब अभिभावकों को ही बच्चे स्क्ूल तक छोडऩे जाना पड़ता है। ऐसा कब तक चलेगा।
इस पर एक अभियंता ने तो तैश में आकर यह तक कह दिया कि जब तक पूरे शहर में सीवरेज का काम नहीं होता हालात ऐसे ही रहेंगे। इस बात को लेकर अधिकारियों और लोगों में काफी देर तक विवाद भी होता रहा। बाद में हरविन्द्र पाण्डे, राजा चुघ,पवन गौड़, लक्की दावड़ा,सुरेन्द्र स्वामी आदि पार्षदों की समझाइश पर लोगों ने आरयूआइडीपी व एलएनटी को सात दिन में सड़क निर्माण की मोहलत के साथ आन्दोलन की चेतावनी दे कर घेराव समाप्त किया।
No comments