Breaking News

अवध-असम एक्सप्रैस गाड़ी के फेरे बढ़ाने की मांग

श्रीगंगानगर। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल (पश्चिम क्षेत्र) के नगर मंत्री संतोष गुप्ता ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर गाड़ी संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रैस गाड़ी को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर होते हुए सूरतगढ़, लालगढ़ (बीकानेर) तक चलाने की मांग की है। नगर मंत्री संतोष गुप्ता ने कहा कि गाड़ी संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रैस गाड़ी लालगढ़ (बीकानेर) से डिब्रुगढ़ तक चलती है, जो हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ होते हुए लालगढ़ (बीकानेर) तक जाती है। इस गाड़ी को अगर हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर होते हुए, सूरतगढ़, लालगढ़ (बीकानेर) तक चलाया जाये तो इससे जैतसर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, करणपुर, केसरीसिंहपुर क्षेत्र के रेल यात्री लाभान्वित होंगे। इससे रेल आय में भी वृद्धि होगी तथा रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।


No comments