11 उपनिरीक्षको के तबादले
हनुमानगढ़। पुलिस कप्तान कालूराम रावत ने एक आदेश जारी के 11 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। सात उप निरीक्षक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को पुलिस थाना टिब्बी, मोहम्मद सतार को एलओ पुलिस लाइन जंक्शन, राकेश गोदारा को प्रभारी पुलिस कन्ट्रोल रूम, लालचंद को पुलिस थाना नोहर, पूर्ण सिंह को पुलिस चौकी लखूवाली, रामप्रकाश को पुलिस थाना रावतसर, भगवान सिंह को पुलिस थाना भादरा में लगाया गया है। चन्द्रभान को टाउन थाना से प्रभारी विशेष शाखा, विशेष शाखा के प्रभारी कैलाशचन्द्र को पुलिस लाइन व कन्ट्रोल रूम के प्रभारी कुलवंत सिंह को पुलिस लाइन में भेजा गया है।
No comments