Breaking News

बारिश नहीं होने से बढऩे लगी गर्मी

- श्रीगंगानगर, चूरू और अलवर में रात का तापमान 30 डिग्री के पार
श्रीगंगानगर/जयपुर। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। इससे दिन के साथ रात का तापमान भी बढऩे लगा है। बीती रात अलवर, चूरू और श्रीगंगानगर का तापमान 30 डिग्री के पार चला गया। वहीं पिलानी, जोधपुर, फलौदी और बीकानेर में तापमान 29 डिग्री या उसे अधिक रहा।
बीती रात सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 32.1 डिग्री रहा तो सबसे कम माउंटआबू मं 19.4 डिग्री रहा। शुक्रवार को चूरू में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रहा तो बाड़मेर, फलौदी व बीकानेर में तापमान 39 डिग्री या उससे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा तथा 20 से 30 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। राज्य में कहीं दूर-दूर तक बारिश के आसार नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राजस्थान व उत्तरी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक र्सुलेशन बनने से मानसून की स्थिति कमजोर है। जयपुर सहित 12 जिलों में औसत से कम बरसात हुई है। जयपुर में शनिवार सुबह 11 बजे तापमान 32 डिग्री, बीकानेर में तापमान 34 डिग्री, जोधुपर में 34 डिग्री रहा।
इन जिलों में कम बारिश : पाली, सिरोही, श्रीगंगानगर, बीकानेर और अलवर जिलों को अच्छी बरसात का इंतजार है। पिछले साल की तुलना में जयपुर में भी मानसून के पहले दौर में 5.9 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पिछले साल 11 जुलाई तक राज्य में औसत वर्षा 10.11 मिमी रही। वहीं अभी तक औसत वर्षा 143.77 प्रतिशत रही।


No comments