Breaking News

लोहावट थानाधिकारी सुनील ताडा सस्पेंड

- एफआर लगाने की एवज में 50 हजार की घूस लेने का आरोप
जोधपुर। लोहावट थाने में करीब सवा साल पहले दर्ज एक मामले में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर केस में एफआर लगाने की एवज में थानाधिकारी सुनील ताडा द्वारा 50 हजार की रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर एसीबी ने केस दर्ज किया। इसके अगले ही दिन आईजी (जोधपुर रेंज) सचिन मित्तल ने एसआई ताडा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एसपी (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू की है। उल्लेखनीय है कि एसआई ताडा को एसीबी रंगेहाथ गिरफ्तार कर पाती, उससे पहले ही उसने मध्यस्थ से रिश्वत की राशि ले ली थी, लेकिन एसीबी टीम द्वारा की गई सत्यापन की कार्रवाई में रिश्वत मांगने और मध्यस्थ से रुपए लेने की पुष्टि कर ली गई थी।


No comments