अपने ही घर चल रहा था क्रिकेट सट्टे का कारोबार
श्रीगंगानगर। वार्ड नम्बर 4 में लखारा चौक के निकट एक सटोरिया अपने ही घर में क्रिकेट सट्टे का कारोबार कर रहा था। इस मकान में मकान मालिक व उसके दो साथियों को क्रिकेट सट्टा करते हुए बुधवार को सीओ सिटी ने गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को आज दोपहर अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीओ सिटी इस्माइल खां ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वार्ड नम्बर चार 4 में लखारा चौक के निकट पिंकल अरोड़ा पुत्र राजकुमार अरोड़ा के घर दबिश दी, तो वहां पिंकल अरोड़ा, नीरज अग्रवाल पुत्र भूषण अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 19 सेतिया कॉलोनी व राजीव अरोड़ा पुत्र राजकुमार अरोड़ा निवासी किरायेदार वार्ड नम्बर 19 सेतिया कॉलोनी क्रिकेट सट्टा बुक्की चला रहे थे। तीनों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से दो लैपटॉप, एक एलईडी, सैटअप बॉक्स, रिमोट, 9 मोबाइल फोन व हिसाब किताब का रजिस्टर बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि क्रिकेट सट्टा बुक्की पर किसी को संदेह न हो, इसलिए पिंकल अरोड़ा ने अपने ही घर के एक कमरे में बुक्की सजा रखी थी। इस कमरे में परिवार के लोगों के अलावा किसी का आना-जाना नहीं था। सटोरियों के रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है।
सीओ सिटी इस्माइल खां ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वार्ड नम्बर चार 4 में लखारा चौक के निकट पिंकल अरोड़ा पुत्र राजकुमार अरोड़ा के घर दबिश दी, तो वहां पिंकल अरोड़ा, नीरज अग्रवाल पुत्र भूषण अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 19 सेतिया कॉलोनी व राजीव अरोड़ा पुत्र राजकुमार अरोड़ा निवासी किरायेदार वार्ड नम्बर 19 सेतिया कॉलोनी क्रिकेट सट्टा बुक्की चला रहे थे। तीनों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से दो लैपटॉप, एक एलईडी, सैटअप बॉक्स, रिमोट, 9 मोबाइल फोन व हिसाब किताब का रजिस्टर बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि क्रिकेट सट्टा बुक्की पर किसी को संदेह न हो, इसलिए पिंकल अरोड़ा ने अपने ही घर के एक कमरे में बुक्की सजा रखी थी। इस कमरे में परिवार के लोगों के अलावा किसी का आना-जाना नहीं था। सटोरियों के रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है।
No comments