Breaking News

पाक नहीं जाने दिया जाएगा राजस्थान का पानी

जयपुर। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि राजस्थान के हिस्से का पानी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे। पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए सरकार योजना बनाएगी।
उन्होंने सिंचाई के लिए पानी की किल्लत दूर करने, पेयजल संकट का समाधान करने और बांधों मेंं पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी फीडर की नहरों की मरम्मत कराई जाएगी।
महत्वपूर्ण घोषणाएं यह भी
- आवासीय मकान की रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी पर छूट की घोषणा, फैमिली सेटलमेंट पर एक प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी माफ
- राज्य में एलपीजी और सीएनजी वाहनों के टैक्स में 25 से 50 प्रतिशत छूट की घोषणा
- एक हजार के आबादी के गांवों में खुलेंगे 6 हजार ई-मित्र केन्द्र
- राजस्थान जन आधार योजना की घोषणा.
- नेशनल गेम्स की तर्ज पर राज्य गेम्स की घोषणा.
- जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी बनेगी
- एक उद्यमी एक खेल योजना शुरू होगी
- किसानों को ब्याज मुक्त फसली लोन मिलेगा
- नेशनल गेम्स की तर्ज पर होंगे राज्य गेम्स
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू
- युवाओं को गांधी दर्शन से रूबरू कराएंगे, जयपुर में बनेगा गांधी संस्थान
- शहीदों के परिवारों को स्टांप ड्यूटी में छूट
- पदक विजेताओं  को 25 लाख या 25 बीघा जमीन
- अस्पतालों में 90 जांचें मुफ्त, सीटी स्कैन और एमआरआई मुफ्त
- इस साल का पूरा कर्ज चुकाने वाले किसानों का ब्याज माफ
- नवीन सौर और पवन उर्जा नीति लाने का ऐलान
- हर घर में सौर उर्जा पैनल को बढ़ावा
- आवारा पशुओं से आजादी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशाला
- राजस्थान में चार नए राजमार्ग का निर्माण
- अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगेंगे

No comments